According to the Panchang, October 15, 2021, Friday is the tenth day of Shukla Paksha of Ashwin month. This date is known as Vijay Dashami and Dussehra. The festival of Dussehra has special significance in Hinduism. It is believed that on this day Lord Rama killed Ravana and liberated the entire earth from his tyranny. This festival is also celebrated as the victory of good over evil. Along with this, this festival is also celebrated as the victory of truth over untruth. Weapons are worshiped on this day.
पंचांग के अनुसार 15 अक्टूबर 2021, शुक्रवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इस तिथि को विजय दशमी और दशहरा के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में दशहरा के पर्व का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन भगवान राम ने रावण का वध, संपूर्ण पृथ्वी को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मनाया जाता है. इसके साथ इस पर्व को सत्य की असत्य पर जीत के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन शस्त्रों की पूजा की जाती है.
#Dusshera2021 #RavanDehan2021 #RavanDahanMuhurat